प्रदेश में ही पढ़ाई और नौकरी, सोनभद्र में माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने की मिली मंजूरी
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा-माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर युवा बनेंगे खनिज विशेषज्ञ, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पहले सत्र में 30 सीटों पर होगा दाखिला
लखनऊ (यूपी)। माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब प्रदेश में ही पढ़ाई पूरी होगी और नौकरी भी मिलेगी, क्योंकि प्रदेश में खनिज पदार्थों पर आधारित सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कई परियोजनाएं स्थापित हैं। इन परियोजनाओं में भी बड़ी संख्या में खनन विशेषज्ञों की जरूरत होगी। इसका फायदा माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर निकले युवाओं को मिलेगा।
योगी कैबिनेट के मंत्री आशीष पटेल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले सत्र में 30 सीटों पर दाखिले की मंजूरी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मिल गई है। अब प्रदेश के युवाओं को माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई एवं रोजगार प्राप्त करने हेतु अन्य प्रदेशों मे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह संस्थान पाठ्यक्रम शुरू करने वाला प्रदेश का पहला कॉलेज बन गया है।
उन्होंने बताया कि माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए सीटों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु कॉलेज में जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रदेश में खनिज पदार्थों पर आधारित सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की कई परियोजनाएं स्थापित हैं। इन परियोजनाओं में भी बड़ी संख्या में खनन विशेषज्ञों की जरूरत होगी, जिसका फायदा माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर निकले युवाओं को रोजगार के अवसर के रूप में मिलेगा।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल जी के अथक प्रयासों से इस संस्थान को माइनिंग पाठ्यक्रम की मंजूरी मिल गई है। संस्थान को प्रदेश में पहला संस्थान बनने में प्राविधिक शिक्षा मंत्री का बहुत बड़ा सहयोग रहा और संस्थान को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
-निदेशक, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)