बड़ी कार्रवाई : यूपी के देवरिया में दो लोगों पर लगा गुंडा एक्ट, 6 माह लिए किए गए जिला बदर

देवरिया (यूपी)। खबर है कि यहां जिला प्रशासन से एक बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शांति व्यवस्था का हवाला देकर प्रशासन ने दो लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया है और दोनों को 6 माह लिए जिला बदर कर दिया है, ताकि किसी अप्रिय घटना का अंदेशा न रहे। जिला बदर किए गए लोगों में रुद्रपुर थाना अंतर्गत भोला प्रसाद पुत्र विदेशी ग्राम जंगल पिपरा और खुखुन्दू थाना अंतर्गत दुर्गेश यादव पुत्र जंग बहादुर यादव निवासी खखडी का नाम शामिल है।
इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व)/मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया कि जिला बदर किए गए लोग क्षेत्र में अशांति का कारण है, जिनका जिले में रहना शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से और आम जनमानस के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई डीएम को प्रेषित एसपी की आख्या के आधार पर धारा-3/4 यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है।
इसके परिप्रेक्ष्य में अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व)/ मुख्य राजस्व अधिकारी, देवरिया के न्यायालय से 02 लोगों को माह जुलाई, 2023 में 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है और संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश का तामीला कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर थाना अंतर्गत भोला प्रसाद पुत्र विदेशी, ग्राम जंगल पिपरा तथा खुखुन्दू थाना अंतर्गत दुर्गेश यादव पुत्र जंग बहादुर यादव, निवासी खखडी को आपराधिक कृत्य हेतु जिला बदर किया गया है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)