October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

दिल्ली अध्यादेश पर JDU का धर्मसंकट, पीके ने दागा सवाल, कहा-राज्यसभा में आज उपसभापति कौन है?

देश के उच्च सदन यानी राज्यसभा में दिल्ली अध्यादेश पर चर्चा होनी है। कहा जा रहा है कि इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों में दो फाड़ हो गए हैं और इसको लेकर नीतीश कुमार की पार्टी यानी जेडीयू ने व्हिप जारी कर दिया है। सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या इस पर राज्यसभा के उपसभापति का स्टैंड पार्टी लाइन के हिसाब से होगा या फिर कुछ और होगा…?। यह तो वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल तो दिल्ली अध्यादेश पर चर्चा को लेकर जदयू के सामने धर्मसंकट नजर आने लगा है।

बिहार में 250 दिनों से पदयात्रा पर निकले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर में शुक्रवार को एक सवाल दाग दिया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में आज उपसभापति कौन है? आज कोई नीतीश कुमार से पूछ नहीं रहा है कि राज्यसभा का उपसभापति कौन है? हरिवंश जी हैं, हरिवंश कौन हैं? हरिवंश नीतीश कुमार की पार्टी के हैं। अगर नीतीश कुमार ने NDA छोड़ दिया है तो इस पद को छोड़ क्यों नहीं रहे हैं। उस एमपी को हटाते क्यों नहीं है?

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ है तो जो कानून देश में बनता है वो लोकसभा और राज्यसभा में पास होता है। राज्यसभा में भाजपा का बहुमत नहीं है, वहां जुगाड़ लगाना पड़ता है। राज्यसभा भाजपा बील पास कराने के लिए उस पर अपना अदमी लगाए हुए और बिहार में गठबंधन बनाकर फिर ठगने का उपाय किए हैं।

उन्होंने कहा कि साल 2015 में बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को वोट किया था 2017 में ये लोगों को ठग कर भाग गए। आप बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा फिर ये आपको ठग कर भाग जाएंगे यह बात लिखकर रख लीजिए। मैं उनके साथ रहा हूं मुझसे ज्यादा उन्हें कोई नहीं जानता। कहा कि आप जिनके साथ 30 सालों से हैं आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए स्थिति बदलकर रख दूंगा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!