यूपी भाजपा संगठन में नीचे जल्द ही बड़ा बदलाव दिख सकता है…

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा-जनपद स्तर पर संगठन को नये सिरे से खड़ा करने मुहिम शुरू कर दी गई है
लखनऊ (यूपी)। भाजपा के यूपी संगठन में नीचे जल्द ही बड़ा बदलाव दिख सकता है। नए चेहरों की तलाश खत्म हो सकती है। यह माना जा रहा है कि पर्यवेक्षकों की जनपद दौरे के बाद अब उसका रिजल्ट आ सकता है। संकेत आगामी 10 दिनों का मिल रहा है।
चर्चा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा उत्तर प्रदेश में 70 फीसदी जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों को बदलने के मूड में है। भाजपा संगठन की दृष्टि में जनपद और महानगरों की कमान किसे सौंपी जाए, इस पर मंथन जारी है। इसको लेकर यूपी भाजपा जल्द ही पदाधिकारियों की बैठक बुला सकती है।
सूत्रों की मानें तो संगठन की तमाम औपचारिकताओं के बाद यूपी भाजपा की दृष्टी में जो नये चेहरे निकल कर आएंगे, उनके नामों की लिस्ट दिल्ली हाईकमान को भेजी जाएगी। इसके बाद उनके नामों की घोषणा की जाएगी।
यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रविवार को मुरादाबाद में मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि संगठन को गति देने के लिए जनपद स्तर पर संगठन को नये सिरे से खड़ा करने मुहिम शुरू कर दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नये चेहरों को मैदान में उतराना चाहती है।
उन्होंने कहा कि रायशुमारी के लिए जनपदों में पर्यवेक्षकों को भेजा गया था। सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने जनपदों से 3-3 नये नामों का पैनल सौंप चुके हैं। शीघ्र ही पैनल कोर कमेटी, क्षेत्रिय अध्यक्ष सहित 3 स्तरों की बैठक होगी, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत होगी। उन्होंने संकेत दिया कि संगठन के सिस्टम के मुताबिक 10 दिन का समय लग सकता है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)