October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

चुनाव इतनी मजबूती से लड़वाऊंगा कि लालू-नीतीश जैसे नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा : प्रशांत किशोर

बिहार की राजनीति में अपने तल्ख बयानों से इन दिनों चर्चा में शुमार जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को कहा कि मैं भी बिहार का ही लड़का हूं, मुझे नीतीश कुमार, लालू यादव और भाजपा के लोग धकिया नहीं सकते हैं। मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं, तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा।

बिहार में अलख जगाने के लिए 250 दिनों से पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर सोमवार को समस्तीपुर के रोसड़ा प्रखंड पहुंचे थे। वहां उन्होंने लोगों से सीधा संवाद किया। कहा देशभर का नेता जब चुनाव लड़ता है, तो मुझसे सलाह लेता है। ये नेता मेरा क्या करेंगे। एक बार समाज खड़ा हो गया, तो जन बल के आगे कोई बल खड़ा होने वाला नहीं है। इसलिए बिहार के भविष्य के लिए सोचिए और किसी का बंधुआ मजदूर मत बनिए।

उन्होंने लोगों के बीच कहा कि बंगाल में आपने मेरा काम देखा होगा, मैंने ही उनका नस ढीला किया था। भाजपा ने पूरे भारत की ताकत लगा दी थी और मैंने कहा था कि 100 पार भी नहीं होंगे। भाजपा वाले हुए 100 पार? जितना पैसा लगाना था, उन्होंने लगा दिया पर कुछ नहीं हुआ।

कहा कि समाज में कई ऐसे लोग हैं जो लड़ने के लिए लड़ते हैं। हम उनमें से नहीं हैं अगर लड़ने आए हैं तो इस बात को मान कर चलिए कि जितने का खाका भी दिमाग में लेकर आए होंगे। सोच समझ कर आए हैं कि ये कठिन काम है। इसको करने में कितनी ताकत लगानी पड़ेगी, कितना पसीना बहाना पड़ेगा, कितनी व्यवस्था बनानी पड़ेगी और कितना संसाधन लगाना पड़ेगा। सब कुछ सोच-समझ कर व्यवस्था बनाने आए हैं। जो बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर दे उसे प्रशांत किशोर कहते हैं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!