November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Indian Rail : रक्सौल-सिकंदराबाद के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन सितंबर तक

फाइल फोटो।

फाइल फोटो।

रेल यात्रा को सुगम और यात्रियों की सुविधा के मद्देजर Indian Rail भारतीय रेल ने रक्सौल और सिकंदराबाद के बीच चलायी जा रही 07007/07008 स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 04 कोच, साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।

हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रक्सौल और सिकंदराबाद के मध्य सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से 02 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक प्रत्येक बुधवार को व गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 04 अगस्त 2023 से 01 सितंबर 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी।

गौर हो कि गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सिकंदराबाद से 15.15 बजे खुलकर गुरुवार को 20.05 बजे डीडीयू, 21.28 बजे बक्सर, 22.30 बजे आरा, 23.30 बजे पाटलिपुत्र, शुक्रवार को 00.15 बजे हाजीपुर, 01.20 बजे मुजफ्फरपुर, 03.20 बजे सीतामढ़ी, 04.05 बजे बैरगनिया रूकते हुए 05.55 बजे रक्सौल पहुंचती है।

वापसी में,गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर 20.05 बजे बैरगनिया, 20.50 बजे सीतामढ़ी, 22.45 बजे मुजफ्फरपुर, शनिवार को 00.01 बजे हाजीपुर, 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 01.46 बजे आरा, 02.30 बजे बक्सर, 05.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 10.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचती है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!