November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पीएम ने “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत देश भर के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का किया शिलान्यास

“अमृत भारत स्टेशन योजना”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए 24,470 करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से माननीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल, कोयला एवं खान राज्यमंत्री मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे, रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश एवं रेलवे बोर्ड के उच्चाधिकारीगण जुड़े हुए थे।

बताया गया कि जिन 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गयी, वो देश के 27 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में स्थित हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश में 55, राजस्थान में 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात में 21, तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 18, तमिलनाडु में 18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं।

स्टेशन डिज़ाइन में निम्न बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा गया है…

  • स्टेशनों का ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकास।
  • शहर के दोनों तरफ प्रवेश/निकास द्वार।
  • स्टेशन भवनों का सुधार/पुनर्विकास।
  • अत्यानधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान।
  • यात्री आवागमन हेतु सुगम व्यवस्था।
  • यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर तरीके से डिज़ाइन किए गए साइनेज बोर्ड।
  • रेलवे भूमि एवं परिसंपत्तियों का समुचित सदुपयोग का प्रावधान
  • स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता।

स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सौंदर्यीकरण आदि से जुड़े आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!