November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

विकास की नई गाथा से रूबरू होने का अवसर देती है प्रदर्शनी : सदर विधायक

सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी।

देवरिया : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करते सदर विधायक।

सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने किया सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन

देवरिया (यूपी)। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदर्शनी आमजन को राज्य सरकार की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं, सांस्कृतिक विरासत एवं प्रदेश के विकास की नई गाथा से रूबरू होने और अपने प्रदेश को जानने का अवसर देती है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश के सांस्कृतिक गौरव में निरंतर वृद्धि की है। चाहे काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर हो अथवा अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर। प्रदेश सरकार ने प्रदर्शनी के माध्यम से अपना रिपोर्ट कार्ड आमजन के समक्ष रखा है। प्रत्येक सेक्टर एवं समाज के सभी वर्गों के हित में राज्य सरकार ने कार्य किया है।

सीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 1.38 लाख विद्यालयों का विकास किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 45 लाख से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं।

जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी 11 सितंबर से 13 सितंबर तक संचालित की जाएगी। आमजन प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक उक्त प्रदर्शनी का निःशुल्क अवलोकन कर सकते हैं। इस अवसर पर अंबिकेश पांडेय, सूचना विभाग से ओमकार पांडेय, मिठाई लाल, अनिरुद्ध, सोनू कुमार, प्रिंस मिश्रा, अनिल मिश्रा सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!