October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रतिभा की कमी नहीं है, खुले आसमान में उद्यमिता की उड़ान भरें युवा : डीएम

डीएम अखंड प्रताप सिंह

देवरिया : डीएम अखंड प्रताप सिंह।

देवरिया (यूपी)। डीएम अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं के पास प्रतिभा की कमी नहीं है। उनके सामने उद्यमिता का खुला आसमान है, जिसमें उन्हें मजबूत इरादों से बड़ी उड़ान भरनी है। कौशल विकास में सरकारी योजनाओं के साथ-साथ जागृति उद्यम केंद्र भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

युवाओं में जोश भरते हुए डीएम ने कहा जनपद का समग्र विकास ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधारित उद्यमिता से ही संभव है। जनपद की बड़ी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। मखाना उत्पादन, मछली, गोटरी, मिलेट्स, सोयाबीन जैसे उत्पादों से जुड़कर युवा उद्यमिता का विकास कर सकते हैं। युवाओं के पास प्रतिभा की कमी नहीं है।

मौका था जागृति उद्यम केंद्र पूर्वांचल के बरपार केंद्र पर स्वयं सहायता समूह और महाविद्यालयी विद्यार्थियो के साथ ‘उद्यम आधारित देवरिया’ विषय पर गोष्ठी का। मौके पर सीडीओ रवींद्र कुमार ने स्वयं सहायता समूह की माहिलाओं को देश की सामाजिक व आर्थिक क्षेत्रों की सशक्त भागीदार बताया। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न उत्पादों से जुड़े क्लस्टर विकसित किया जाए।

उद्मिता विकास कार्यक्रम
देवरिया : उद्मिता विकास कार्यक्रम में युवा व अन्य।

इस कार्यक्रम में केंद्र के संस्थापक शशांक मणि, इनक्यूबेशन प्रबंधक विश्वास पांडेय भी मौजूद रहे। संचालन शुभम त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव, मनीष बजाज, विभा पांडेय, सुनीता कुशवाहा, शाहाना, प्रीति, आशुतोष मिश्र, मनोज वर्मा, अजय तिवारी, आनंद सिंह, दुर्गेश राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!