पीके ने कहा-नीतीश कुमार की बिहार में कोई छवि नहीं बची, I.N.D.I.A का संयोजक बनने का भ्रम फैलाया जा रहा है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के I.N.D.I.A के संयोजक बनने के सवाल पर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि I.N.D.I.A अलायंस में सबसे बड़ा दल Congress है तो नीतीश कुमार को कोई संयोजक कैसे बना सकता है। नीतीश संयोजक बनेंगे यह भ्रम फैलाया जा रहा है, उनकी बिहार में कोई छवि नहीं बची।
मुजफ्फरपुर में पदयात्रा के दौरान जनता से संवाद के बाद बुधवार को मीडिया से रूबरू प्रशांत किशोर ने कहा कि I.N.D.I.A अलायंस में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है। दूसरे नंबर पर TMC है और तीसरे नंबर पर DMK है, JDU की वहां पर क्या ताकत है?…। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अति उत्साह में ऐसा भ्रम फैला रहे हैं। I.N.D.I.A अलायंस में नीतीश कुमार अगर रहे भी तो उनकी एक बहुत सीमित भूमिका है।
उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार महागठबंधन बनाए तो बिहार के पत्रकारों के नजर में यह घटना राष्ट्रीय स्तर की थी पर मैं उस समय से मैं एक बात कह रहा हूं कि बिहार में जो महागठबंधन बना है वो विशुद्ध रूप से बिहार की घटना है, इसका राष्ट्रीय स्तर पर कोई बहुत बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कहा कि नीतीश कुमार जो बिहार में महागठबंधन बनाए हैं, इसके पीछे कोई राष्ट्रीय स्तर की सोच नहीं है। सोच बस इतनी है कि 2024 में भाजपा जीत कर आए और मुझे हटाए उससे पहले मैं महागठबंधन बना लूं ताकि अगले विधानसभा तक मेरी कुर्सी बची रहे। ये विशुद्ध रूप से अपनी कुर्सी कैसी बची रहे, इस बात से प्रेरित है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…