देवरिया : समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष बसंत श्रीवास्तव की धर्मपत्नी नहीं रहीं

बसंत श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से…“अंतत: मैं हार गया, छूट ही गया मेरा साथ”…
देवरिया : समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष बसंत कुमार श्रीवास्तव की धर्मपत्नी नीलिमा श्रीवास्तव उर्फ नीलू का लंबी बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह में उन्होंने अंतिम सांस अपने मायके मुंसफ कॉलोनी स्थित आवास पर लीं। कुछ दिन पहले वह पीजीआई लखनऊ में भर्ती थीं। दो-तीन दिन पहले ही वह डिसचार्ज होकर देवरिया पहुंची थीं। अचानक शुक्रवार को उनकी हालत फिर बिगड़ी और देखते ही देखते उन्होंने प्राण त्याग दिया। बताया जाता है कि वह हृदय रोग से पीड़ित थीं और लंबे समय से अपनी बीमारी से लड़ रहीं थीं।
इस हृदय विदारक घटना की सूचना आम लोगों व शुभचिंतकों को बसंत श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से मिली। इन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर धर्मपत्नी की फोटो पोस्ट कर लिखा कि “अंतत: मैं हार गया, छूट ही गया मेरा साथ”…। यह खबर सुनते ही जो जहां था वह वहां से निकल पड़ा। देर शाम तक शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भारी भीड़ जुटी रही। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने पत्र जारी कर उनकी असामयिक निधन पर पालिका परिवार की ओर से गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
परिवार के लोग उनकी बेटी की प्रतिक्षा कर रहे हैं। बेटी गुजरात के अहमदाबाद फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत है। अपनी मां की निधन की खबर के बाद ही वह वहां से निकल चुकी है, जिसके देर रात तक पहुंचने की संभावना है। बेटी के पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह में किया जाएगा।
उधर, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वरिष्ठ पत्रकार हेमंत श्रीवास्तव की भाभी एवं देवरिया नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष बसंत कुमार श्रीवास्तव की धर्मपत्नी नीलिमा श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…