July 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

नोटरी के पदों पर होने वाले साक्षात्कार स्थगित

लखनऊ। नोटरी के पदों पर होने वाले साक्षात्कार को स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को जारी अपने बयान में प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों और तहसीलों में नोटरी के रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति हेतु जारी विज्ञप्ति के क्रम में आवेदकों का राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ में 18 सितम्बर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक दो पालियों में प्रस्तावित जनपदवार साक्षात्कार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु अग्रिम तिथि की सूचना उचित माध्यमों से आवेदकों को यथासमय दी जायेगी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!