November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

East Central Railway ने की 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोत्तरी

फाइल फोटो।

फाइल फोटो।

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए Indian Rail की East Central Railway ने 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में की बढ़ोत्तरी की है। हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने सोमवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेल प्रबंधन ने परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन-पटना और थावे के बीच गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल का परिचालन दिनांक 30.09.2023 तक प्रतिदिन किया जा रहा है। इसके परिचालन में पटना एवं थावे दोनों ओर से अब और 71-71 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01.10.2023 से 10.12.2023 तक प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन-पटना और हावड़ा के बीच गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल का परिचालन दिनांक 24.09.2023 तक सप्ताह प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में पटना एवं हावड़ा दोनों ओर से अब और 11-11 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01.10.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 03229/03230 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन-पटना और पुरी के बीच गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल का परिचालन दिनांक 28.09.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 10 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 05.10.2023 से 07.12.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

इसी तरह गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल का परिचालन दिनांक 29.09.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 10 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06.10.2023 से 08.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!