बिहार : नशेबाजों ने भागलपुर रेलवे स्टेशन से एक छात्र का किया अपरहण, मांगी 20 हजार रुपए की फिरौती

भागलपुर : अपहृत छात्र।
मोबाइल के लोकेशन से पहुंची पुलिस ने छात्र को कराया मुक्त, एक गिरफ्तार, बाकी फरार
बिहार के भागलपुर से एक छात्र के अपरहण का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि नशेबाजों ने एक छात्र का अपहरण कर लिया। इसके बाद छात्र के मोबाइल से परिवार वालों को फोन कर 20 हजार रुपए की फिरौती मांगी। नाथनगर के भुआलपुर निवासी छात्र आदित्य रंजन के बारे में बताया जाता है कि वह टीएनबी कॉलेज में पढ़ता था। नशेबाजों ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर इस वारादात को अंजाम दिया। नशेबाजों की संख्या 4 बताई गई है, जो बाइक से थे। छात्र को उठाने के बाद उसे नाथनगर थाने के महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एसएस बालिका हाईस्कूल के पास एक तबेले में रखा था। घटना गुरुवार को दिन के करीब 11 बजे की बताई जा रही है। छात्र अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने भागलपुर रेलवे स्टेशन आया था।
बेटे के अपहरण की सूचना पर परिजन घरा गए। पिता ने नाथनगर थाने पहुंचकर पुलिस को बेटे की अपहरण की बात बताई। पुलिस ने छात्र के मोबाइल का लोकेशन निकाला। इसके आधार पर पुलिस ने एसएस बालिका स्कूल के पास छापेमारी की। नशेबाजों की इसकी भनक लग गयी और वो भाग निकले। मौके से सिर्फ एक सहयोगी लाइनर पकड़ा गया। पुलिस ने छात्र को मुक्त करा लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने बाकी बचे नशेबाजों की पहचान कर ली है। वे बाइक चोरी की घटना में जेल जा चुके हैं। बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं।
छात्र ने पुलिस को बताया कि वो टीएनबी कॉलेज में पार्ट वन का छात्र है। ट्यूशन पढ़ने सुबह नाथनगर आया था और पढ़कर घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ा हुआ, तभी हथियार से लैश चार बदमाश आए और उसे जबरन उठा लिए। बदमाश मुंह में गमछा ढककर कौआकोली ले गए, वहां से गर्ल्स स्कूल के परिसर में तबेले में ले जाकर रखा। छात्र ने बताया कि बदमाशों ने पहले भी उसका मोबाइल छिना था।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)