राजकीय आईटीआई लखनऊ में 13 अक्टूबर को कैम्पस ड्राइव में पहुंचे और पाएं नौकरी
- फोर्स मोटर लिमिटेड करेगा यूपी और उत्तराखंड के लिए 100 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन
लखनऊ (यूपी)। तकनीकि शिक्षा ग्रहण करने वाले बेरोजगार बच्चों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उन्हें एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराने जा रहा है। बुधवार को जारी अपने एक बयान प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ में 13 अक्टूबर 2023 को फोर्स मोटर लिमिटेड का कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी में अभ्यर्थी की विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि सर्विस एडवाइजर एवं सुपरवाइजर पद के लिए योग्यता डिप्लोमा, बीटेक मैकेनिकल या आटोमोबाइन ब्रांच से एवं टेक्निशियन पद के लिए आईटीआई डीजल मैकेनिक या आटोमोबाइल या इलेक्ट्रीशियन से तथा स्पेयर पार्टस व मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक पद हेतु स्नातक किया हो वे ही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु सीमा 22 से 45 वर्ष होनी चाहिए। उक्त पदों के लिए कंपनी 15,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह वेतन सहित अन्य सुविधाएं देगी।
उन्होंने बताया कि मेले में महिला और पुरूष दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कुल 100 पदों पर चयन किया जायेगा। जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड है। इच्छूक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए उक्त तिथि को प्रातः 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)