November 23, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : बेपटरी हुई नार्थ ईस्ट ट्रेन, 22 ट्रेनों का रूट बदला, वाराणसी-पटना जाने वाली जनशताब्दी रद्द

बिहार : दानापुर रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट ट्रेन के बेपटरी होने की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने करीब 22 ट्रेनों के रूटों में बदलाव कर दिया और 12 अक्टूबर को पटना से वाराणसी जाने वाली ट्रेन 15124 व वाराणसी से पटना जाने वाली ट्रेन जनशताब्दी 15125 इन दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

बताया जाता है कि इस घटना के बाद लगभग 4 दर्जन ट्रेनें जहां-तहां रास्ते में फंसी रहीं। पटना डीडीयू रेल मार्ग पर करीब 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। डायवर्ट ट्रेनों में 12948 पटना अजीमाबाद स्पेशल को पटना गया डीडीयू के रास्ते चलाई गई, जबकि 12487 सीमांचल एक्सप्रेस हाजीपुर-छपरा-वाराणसी प्रयागराज के रास्ते चली। 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हाजीपुर-छपरा-प्रयागराज के रास्ते निकाली गई।

इसी प्रकार 19 डायवर्ट ट्रेनों में 12149 पुणे दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12141 पाटलिपुत्र सुपर फास्ट, 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स्प्रेस को डीडीयू से सासाराम होते आरा पहुंचेगी। 12368 राजधानी एक्सप्रेस, 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, 16323 कामख्या एक्सप्रेस, 15633 गुवाहटी एक्सप्रेस, 12310 नई दिल्ली राजधानी तेजस एक्सप्रेस, 22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, 22466 बाबा बैजनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस डीडीयू-गया होते हुए पटना पहुंचेगी। 12488 सीमांचल एक्सप्रेस, 15488 महानंदा एक्सप्रेस ढाका से वापस पंडित दिनदयाल उपाध्याय जक्शन लाया गया। इस ट्रेन को डीडीयू से गया होते हुए पटना रवाना किया गया।

पटना से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन 19483 अहमदाबाब एक्सप्रेस, 12423 डिब्रगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 22449 नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12150 दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा से सासाराम होते हुए डीडीयू जंक्शन तक जाएगी। 13201 मुंबई लोकमान्यतिलक जनता एक्सप्रेस, 15483 महानंदा एक्सप्रेस, और 22972 बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पटना से गया होते डीडीयू जाएगी।

 

खबर के मुताबिक नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट ट्रेन बुधवार को करीब 10 बजे रघुनाथपुर स्टेशन के समीप पहुंची ही थी कि उसी दौरान ट्रेन की छह बोगी पटरी से उतर गई। अचानक ट्रेन के बेपटरी होने के बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। घटना की सूचना दानापुर कंट्रोल रूम को दी गई। दानापुर कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही बचाव दल रवाना हो गया।

अचानक ट्रेन के बेपटरी होने पर काफी जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच यात्रियों के मदद में जुट गई है। रघुनाथपुर और चक्की से मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया है। सदर अस्पताल को अलर्ट किया गया। घटना कैसे हुई इसकी जांच रेलवे करेगी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!