October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी : देवबन्द से एटीएस की टीम ने दो संदिग्ध बांग्लादेशियों को उठाया, पूछताछ जारी

यूपी के सहारनपुर से खबर है कि यहां एटीएस की टीम ने देवबंद से दो संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। दोनों के पास से भारत के आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले हैं। एटीएस टीम सख्ती से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों यहां एक कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। इसमें से एक इत्र का कारोबारी है। सहारनपुर एटीएस टीम को यह कामयाबी लखनऊ एटीएस के इनपुट से मिली।

मिले इनपुट के आधार पर एटीएस टीम ने नगर की स्टेट हाईवे स्थित एक कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी कर दोनों को उठाया। दोनों संदिग्धों के पास से एटीएस को एक लैपटॉप, दो मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड मिले हैं। सभी दस्तावेज भारत के बने हुए बताए जा रहे हैं, जबकि ये बांग्लादेश के रहने वाले हैं। एटीएस टीम पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!