तकनीकि शिक्षा से दक्ष बच्चों के लिए सुखद खबर, रोजगार मेले में आएं और पाएं नौकरी
- गोरखपुर में मुख्यमंत्री करेंगे 22 अक्टूबर को बृहद रोजगार मेले का शुभारंभ
देवरिया (यूपी)। तकनीकि शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिए सुखद खबर है। यदि आप तकनीकि शिक्षा से दक्ष है तो देर किस बात की आप अभी www.upsdm.gov.in पर अपना पंजीकरण करें और मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकीय विश्व विद्यालय, गोरखपुर के प्रांगण में 22 अक्टूबर को आयोजित वृहद रोजगार एवं कौशल कुंभ मेले का प्रतिभागी बनें और रोजगार पाने के अपने सपने को साकार करें।
सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि आयोजित इस कुंभ का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उन्होंने बताया कि यह मेला 22.10.2023 दिन रविवार को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे चलेगा। इसमें 100 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनिया लगभग 15 हजार युवाओं को नौकरी देने के उद्देश्य से प्रतिभाग करेंगी। इनमें 15 कम्पनियां बहुराष्ट्रीय स्तर की हैं। इस मेले में आईटीआई कौशल विकास, पालिटेक्निक, स्नातक, परास्नातक, इण्टरमीडिएट आदि समस्त इंजीनियरिंग, नान इंजीनियरिंग कोर्स की रिक्तियां शामिल हैं।
सीडीओ ने बताया कि उपरोक्त तकनीकि शिक्षा से दक्ष धारक अपनी सुविधानुसार कम्पनियों के साक्षात्कार में सम्मिलित होकर के रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कम्पनियों द्वारा योग्यता के अनुसार मानदेय का भुगतान किया जायेगा। इस मेले में पूरे देश के सभी प्रदेशों के महानगरों से विभिन्न कम्पनिया सम्मिलित है। रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं को www.upsdm.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)