July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

दु:खद खबर…गांव की पौराणिक पूजा में शामिल होने दिल्ली से अपने गांव आए सिद्धांत की मौत

सिद्धांत की फाइल फोटो।

सिद्धांत की फाइल फोटो।

बिहार के समस्तीपुर से एक दु:खद खबर है। रामनवमी पूजा के दिन 25 वर्षीय युवक सिद्धांत की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई। बताया जाता है कि सिद्धांत समस्तीपुर के सरायरंजन थाना के रामचंद्रपुर ड्योढी गांव के वार्ड संख्या दो निवासी हरिशंकर प्रसाद सिंह का इकलौता बेटा था। वह दशहरा पूजा में होने वाली गांव की पौराणिक मां दुर्गा की पूजा में शामिल होने के लिए दिल्ली से अपने घर आया था, जो दिल्ली में नौकरी करता था। सिद्धांत शादीशुदा था, तीन साले पहले धूम-धाम से घरवालों ने नेहा कुमारी के साथ उसका विवाह किया था। खुशहाली के आंगन में एक बेटा जन्म लिया, जो अब करीब डेढ़ साल का है।

कहा जा रहा है कि होनी को कुछ और ही मंजूर था। रामनवमी के दिन घर में खुशियों का माहौल था। घर के दरवाजे के पास ही मां दुर्गा की पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच किसी कारण से बिजली का मेन स्विच काटने पहुंचा तो अचानक उसे करंट लग गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

देखते ही देखते खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। माता-पिता के अलावा रिश्तेदार और गांव में पूजा में शामिल लोग सभी की आंखें भर आईं। माता-पिता सहित अन्य घरवाले रो-रोकर बेहाल हैं। माता-पिता की आंखों नहीं थम रहे, उनका सहारा जो छिन गया। पिता शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार रहते हैं। बेटे की मौत के बाद मां विम्मी देवी का आंसू नहीं थम रहा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!