सेवानिवृत जज शमशाद अहमद ने कांग्रेस की सदस्यता लेकर शुरू की राजनैतिक पारी
सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा अपनी बेटी व समर्थकों संग एक दिन पहले थाम चुके हैं कांग्रेस का हाथ
यूपी। सूबे के राजनैतिक गलियारों में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर अपनी-अपनी पार्टी की मजबूत दीवार खड़ी करने का क्रम जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने पद और पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अपनी बेटी डॉक्टर पूर्वी सहित सैकड़ों समर्थकों के साथ सोमवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। वहीं मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं उसकी विचारधारा से प्रभावित होकर पूर्व जिला जज शमशाद अहमद ने मंगलवार को कांग्रेस से नाता जोड़कर अपनी राजैनितक पारी की शुरूआत की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शमशाद अहमद को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
मऊ निवासी पूर्व जिला जज शमशाद अहमद के बताया जाता है कि वे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की समीक्षा समिति के चेयरमैन एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय संचालन समिति के चेयरमैन हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. सीपी राय ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शमशाद अहमद का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच और नीतियों से प्रभावित होकर लोग लगातार कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगांहों से देख रही है। सपा के कदावर नेता रहे रवि प्रकाश वर्मा के बताया जाता है कि ये चार बार सांसद रह चुके हैं। सपा प्रमुख ने इन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया था।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)