July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सुरक्षा के दावों के बीच समस्तीपुर में लूटपाट और बम फटने की घटना सामने आई

छठ पर्व पर बाजार से लौट रहे किसान दंपति के साथ बदमाशों ने की लूटपाट, बम बनाने के दौरान बिस्फोट, दो युवक जख्मी, एक गंभीर स्थिति में रेफर

बिहार : छठ महापर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन का सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया गया था, लेकिन इन दावों को बदमाशों ने खारिज कर दिया। छठ पर्व के बीच समस्तीपुर जनपद में बदमाशों ने दो आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया।

पहली घटना जनपद के सरायरंजन थाना क्षेत्र में घटी। बताया जाता है कि इस थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी किसान राजकुमार राय अपनी पत्नी के साथ गांव के पास स्थिति बाजार से छठ के सामान की खरीदारी कर लौट रहे थे कि रास्ते में बदमाशों ने धावा बोलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में किसान दंपति घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया।

दूसरी घटना बम फटने की सामने आई है। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोहल्ले में बम बनाने के दौरान बम विस्फोट कर गया और इस घटना में दो युवक जख्मी हो गए। धमाके की आवाज से आसपास में भय का माहौल व्याप्त हो गया और अफरा तफरी मच गई।

जख्मी दोनों युवकों को लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर निर्मल चौधरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की गंभीर स्थिति देखने के बाद उसे दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया है।

सुनें किसान की जुबानी लूटपाट की घटना का वृतांत…  

घटना की सूचना पर नगर थाने के इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि बम बनाने के दौरान दो युवक घायल हो हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

उधर, यह कहा जा रहा है कि छठ पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की थी। दावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का किया गया था। दोनों वारदातों की जांच कर कर्रावाई करने करने पुलिस ने दावा किया है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!