July 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा-ग्राम स्तर की समस्या का ग्राम स्तर पर हो रहा समाधान

  • देवरिया में ग्राम चौपाल की पहली वर्षगांठ पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

देवरिया (यूपी)। सूबे की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि ग्राम चौपाल कार्यक्रम अपने उद्देश्यों में सफल हो रहा है। ग्राम चौपाल के माध्यम से प्रशासन जनता के द्वार पहुंच रहा है। इससे ग्राम स्तर की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही समाधान हो रहा है और लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। उक्त बातें उन्होंने ग्राम चौपाल कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर विकास भवन परिसर में भव्य प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने कहा कि ग्राम चौपाल में राजस्व विभाग के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में सार्वजनिक भूमि, चकमार्ग,अतिक्रमण का निस्तारण भी महत्वपूर्ण गतिविधि रहा है। ग्राम चौपाल में ग्राम विकास के अलावा अन्य विभाग जैसे पंचायत, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, शिक्षा, सिंचाई, नलकूप, पशुपालन, समाज कल्याण, बाल विकास, खाद्य एवं रसद विभाग, जल जीवन मिशन आदि के ग्राम स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति और खण्ड स्तरीय अधिकारियों को भी उपस्थिति सुनिश्चित करायी गयी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल के दौरान आदर्श ग्राम बनाने, उस ग्राम के संभ्रांत नागरिकों या ग्राम में किसी महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति व उनका सहयोग प्राप्त कराना भी उद्देश्य रहा है, जिसमें यह सफल रहा है।

जनपद में कुल 1121 ग्राम पंचायतों में एक वर्ष में ग्राम चौपाल का आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को किया गया और 383 ग्राम पंचायतों में पुनः आयोजन कर जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है। इस प्रकार एक वर्ष के भीतर अब तक कुल 1504 ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 9018 शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके सापेक्ष 8774 शिकायतों का निस्तारण किया गया है, शेष शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है।-अखंड प्रताप सिंह, डीएम 

समाज के अंतिम व्यक्ति के द्वार पहुंच रही सरकार: सांसद

सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि मोदी योगी की डबल इंजन सरकार में सर्वांगीण विकास हो रहा है। ग्राम चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन समाज के अंतिम व्यक्ति के द्वार तक पहुंच रहा है और गांव विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है। लोगों से सीधा संवाद कायम हुआ और उनका भरोसा सरकार में बढ़ा है।

राज्य सरकार की प्राथमिकता जन समस्याओं का निराकरण एवं पारदर्शिता को सुनिश्चित करना है, जिसके लिए ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा ग्राम चौपाल आयोजन का निर्णय 29 दिसंबर 2022 को लिया गया था। ग्राम चौपाल का उद्देश्य प्रदेश के समस्त विकास खण्डों के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को प्रति विकास खण्ड 02 ग्राम पंचायतों को चिह्नित कर आयोजन निरन्तर किया जा रहा है।-प्रत्यूष पांडेय, सीडीओ

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अंटू तिवारी एंड कंपनी ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय ने किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, रामदास मिश्रा, पिन्टू जायसवाल, रामाशीष गुप्ता,शुभम मणि त्रिपाठी, रामाशीष मौर्य सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!