November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मिलियन प्लस श्रेणी की सूची में यूपी के 5 शहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

वायु गुणवत्ता सुधार के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय देगा 255.12 करोड़ रुपए

लखनऊ (यूपी)। पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मिलियन प्लस श्रेणी की सूची में शामिल यूपी के 5 शहरों में आगरा, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद और मेरठ को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 255.12 करोड़ रुपए देगा। यह धनराशि इन शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार को और भी बेहतर बनाने के लिए किये जाने वाले कार्यों के लिए उपयोग की जाएगी।

बुधवार को सरकार के हवाले से जारी एक बयान में बताया गया कि केंद्र की मोदी सरकार विगत 09 वर्षों से शहरों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रदेश की योगी सरकार नगरीय जीवन गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण को बेहतर और प्रदूषण मुक्त बनाने के सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने और प्रदेश की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

बताया गया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को अवितरित अनुदानों के वितरण हेतु उत्तर प्रदेश के मिलियन प्लस श्रेणी के 05 शहरों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में PM10 conc में कमी लाने तथा वायु गुणवत्ता सुधार के दृष्टिगत उच्च प्रदर्शन किये जाने के फलस्वरूप कुल 255.12 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन धनराशि देने की घोषणा की है।

इन कार्यों के लिए धनराशि का होना है उपयोग…

  • वायु गुणवत्ता सुधार के लिए शहरवासियों में जन जागरूकता उत्पन्न करने।
  • शहरों की सड़कों पर धूल नियंत्रण (PM10)।
  • प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर नियंत्रण।
  • पोधारोपण और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने जैसे कार्य सम्मिलित होंगे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!