July 25, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

“स्वच्छ सर्वेक्षण 2023” : वाराणसी को भारत के सबसे स्वच्छ गंगा टाउन का प्रथम और प्रयागराज को मिला दूसरा पुरस्कार

अब हमारा लक्ष्य सभी नगरों के लिए ओडीएफ के उच्च मानकों को हासिल कर स्वच्छता में वैश्विक मापदंडों तक पहुंचने की है।- ए. के. शर्मा, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री, यूपी

नई दिल्ली/लखनऊ। भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छता पर “स्वच्छ सर्वेक्षण 2023” के राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें वाराणसी को भारत के सबसे स्वच्छ गंगा टाउन का प्रथम और प्रयागराज को दूसरा पुरस्कार मिला। नई दिल्ली में गुरुवार का अयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह राष्ट्रीय पुरस्कार यूपी के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा को दिया।

पुरस्कार लेने के बाद मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है कि यूपी के दो प्रमुख शहरों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। यह सब पीएम मोदी और सीएम योगी के मार्गदर्शन में कुशल शहरी प्रबंधन से संभव हुआ है। कहा कि यह पुरस्कार पाने वाले देश के 10 शहरों में से 02 शहर यूपी के ही हैं।

कहा कि देश के उत्तर भारत क्षेत्र में प्रदेश के तीन अन्य शहरों को पहली बार क्षेत्रीय पुरस्कार भी मिला। उत्तर प्रदेश ने इन पुरस्कारों में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य सभी नगरों के लिए ओडीएफ के उच्च मानकों को हासिल कर स्वच्छता में वैश्विक मापदंडों तक पहुंचने की है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!