July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अब घर के पास मिलेगी टीबी मरीजों को एक्स-रे की सुविधा

देवरिया (यूपी)। टीबी के मरीजों को राहत देने वाली खबर है। अब उन्हें जांच के लिए अस्पताल की चौखट तक जानें की जरुरत नहीं है, क्योंकि सेहत महकमा ऐसे रोगियों की चौखट तक पहुंचेगा और एक्सरे कर जांच करेगा। इसके बाद टीबी की पुष्टि होने पर निकट स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उनके इलाज की मुकम्मल व्यवस्था करेगा।

इस संबंध में जारी एक बयान के हवाले से सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि लक्ष्य वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने का का है। एक मार्च से सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिस भी ब्लॉक व गांव में सर्वाधिक टीबी के मरीज मिलेंगे, या फिर पूर्व चलाए गये अभियानों के दौरान अधिक संख्या में टीबी मरीज मिले हैं, वहां पर शिविर लगाकर लक्षण वाले अन्य व्यक्तियों का मौके पर पोर्टेबल हैंड हेड एक्स-रे मशीन से एक्स-रे किया जायेगा। टीबी की पुष्टि होने पर उनका इलाज कराया जायेगा।

सीएमओ ने बताया कि सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च इनोवेशन जीत 2.0 प्रोग्राम जिले में पिछले दो वर्षों से टीबी की रोकथाम के लिए कार्य कर रहा है। इसमें जिस भी घर के सदस्य को पल्मोनरी टीबी (फेफड़े वाली टीबी) है। उस घर में पांच वर्ष से ऊपर वाले सदस्यों का एक्स-रे कराया जाता है। पुष्टि वाले मरीजों को छोड़कर घर के अन्य सभी छोटे-बड़े सदस्यों को टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी (टीपीटी) दी जाती है, जिनका फालोअप भी किया जाता है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!