July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

हेल्थकेयर व फार्मास्यूटिकल सेक्टर से यूपी में बंपर निवेश की संभावना

18 जनवरी 2024 को हैदराबाद में बल्क ड्रग्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से ‘फार्मा कॉन्क्लेव’ का आयोजन कर रही योगी सरकार

लखनऊ। योगी सरकार ने हेल्थकेयर व फार्मास्यूटिकल सेक्टर से यूपी में बंपर निवेश की संभावना जताई है। सरकार का मानना है कि यह सेक्टर यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने की दिशा में मजबूत भूमिका निभाएगा। जारी एक बयान के हवाले से बताया गया कि गुरुवार 18 जनवरी 2024 को सरकार हैदराबाद में बल्क ड्रग्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से एक ‘फार्मा कॉन्क्लेव’ का आयोजन कर रही है। यह कॉन्क्लेव मुख्य रूप से सरकार की अपनी औद्योगिक नीति और फार्मास्युटिकल नीति 2023 के माध्यम से पेश किए गए विभिन्न प्रोत्साहनों के प्रति जागरुकता पर केंद्रित है।

सरकार का दावा है कि यह कॉन्क्लेव प्रदेश में स्थापित बल्क ड्रग व फार्मा पार्क्स में देश-दुनिया की अग्रणी कंपनियों को आमंत्रित करने की दिशा में बड़ा प्रयास है। यह कॉन्क्लेव फार्मास्युटिकल अनुसंधान और विनिर्माण में अवसरों पर प्रकाश डालेगा और इसमें विशेष रूप से ललितपुर जिले में बन रहे फार्मा पार्क व अन्य ड्रग पार्कों पर फोकस किया जाएगा। इसके जरिए सरकार का उद्देश्य ललितपुर समेत राज्य के बल्क ड्रग पार्कों में बड़े स्तर पर निवेश आकर्षित कर फार्मा मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्य के तौर पर स्थापित करना है।

फार्मा सेक्टर के दिग्गज लीडर्स लेंगे हिस्सा

इस कॉन्क्लेव में हैदराबाद के फॉर्मा सेक्टर के कई बड़े लीडर्स हिस्सा ले रहे हैं। इसमें डॉ. सतीश रेड्डी (अध्यक्ष, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज), डॉ. वेंकट जस्ती (अध्यक्ष व सीईओ, सुवेन लाइफ साइंसेज लिमिटेड), सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डी. श्रीनिवास रेड्डी योगी सरकार से फार्मा व ड्रग मैनुफैक्चिरंग युनिट लगाने के लिए अपनी अपेक्षाओं को व्यक्त करने के लिए इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इनके अतिरिक्त, रवि उदय भास्कर (महानिदेशक, फार्मास्यूटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया-फार्मेक्सिल), मधुसूदन राव (प्रबंध निदेशक, एटलस फाइनेंशियल रिसर्च एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड), रत्न कुमार एम (निदेशक, एटलस फाइनेंशियल रिसर्च एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड), डॉ. पी. वी. अप्पाजी (मीनाक्षी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड), डॉ. पी. पी. लाल कृष्ण (प्रबंध निदेशक, रैमकी फार्मा सिटी) की उपस्थिति रहेगी। यूपी सरकार की ओर से कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के सीईओ मयूर महेश्वरी, इनवेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक प्रकाश व अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

ललितपुर समेत प्रदेश के फार्मा व ड्रग पार्कों में निवेश लाने पर फोकस

राज्य में फार्मास्युटिकल, जेनेरिक दवाओं और चिकित्सा उपकरण उद्योगों को बढ़ावा देने के लक्ष्य को लेकर योगी सरकार ललितपुर जिले में 8000 करोड़ रुपये की लागत से एक विशेष बल्क ड्रग पार्क स्थापित कर रही है। यह पार्क बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पांच गांवों में 1,472 एकड़ में फैला हुआ है। वहीं, यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ और मुरादाबाद में कुल नौ फार्मा पार्क व क्लस्टर स्थित हैं, जिनमें लगभग 400 फॉर्मूलेशन इकाइयां, 41 थोक दवा इकाइयां, 91 कॉस्मेटिक इकाइयां तथा 122 चिकित्सा उपकरण विनिर्माण इकाइयां कार्य कर रही हैं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!