December 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

एसएपी में वृद्धि के निर्णय पर बोले कृषि मंत्री, कहा-विकास में गन्ने की फसल की महत्वपूर्ण भूमिका है

लखनऊ (यूपी)। योगी कैबिनेट की बैठक के बाद सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि चीनी मिलों के द्वारा क्रय किये जाने वाले गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) में वृद्धि के निर्णय से प्रदेश का किसान समृद्ध होगा। विकास में गन्ने की फसल की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश के गन्ना किसानों को उनकी उपज का लाभप्रद मूल्य दिलाये जाने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष गन्ने का “राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) निर्धारित किया जाता है। पेराई सत्र 2023-24 के लिए राज्य परामर्शत गन्ना मूल्य की नई दर  निर्धारित की गयी है जिसके अनुसार अगैती प्रजातियां 370 रुपये प्रति कुंतल, सामान्य प्रजातियां 360 रुपये प्रति कुंतल तथा अनुपयुक्त प्रजातियां 355 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 के लिए प्रदेश की समस्त चीनी मिलों (सहकारी क्षेत्र, निगम एवं निजी क्षेत्रों) के द्वारा क्रय किये जाने बाले गन्ने का “राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी)” निर्धारण किया गया है। पेराई सत्र 2022-23 हेतु गन्ना मूल्य अगैती प्रजातियां 350 रुपये प्रति कुंतल, सामान्य प्रजातियां 340 रुपये प्रति कुंतल तथा अनुपयुक्त प्रजातियां 335 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित थी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!