हैदराबाद फार्मा कॉन्क्लेव : पेश की गई यूपी में फार्मा क्षेत्र में संभावनाओं की तस्वीर
हैदराबाद में आयोजित ‘फार्मा कॉन्क्लेव’ में यूपी सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने इंडस्ट्री लीडर्स के सामने प्रदेश में फार्मा क्षेत्र में संभावनाओं की तस्वीर पेश की। यहां मेड टेक क्षेत्र के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने उत्तर प्रदेश को फार्मा क्षेत्र के निवेश के लिए एक महत्वाकांक्षी केंद्र के रूप में रेखांकित किया। हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित इस कॉन्क्लेव में प्रतिष्ठित वक्ताओं, उद्योग विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों, वैज्ञानिकों और उद्यमियों सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और उत्तर प्रदेश में निवेश से जुड़े विषयों पर चर्चा की।
इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने फार्मा क्षेत्र में निवेश के लिए अनुकूल गंतव्य बनाने में उत्तर प्रदेश के महत्व और इसके प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश में निवेशक अनुकूल परिदृश्य और यूपी में मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, यूपी औद्योगिक नीति, एफडीआई नीति, फार्मा नीति और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इकोसिस्टम की प्रमुख विशेषताओं पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने यूपी की 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए फार्मा सेक्टर में निवेश आकर्षित करने के सिनेरियो पर फोकस किया। सीईओ यूपीसीडा, मयूर माहेश्वरी ने ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क और यूपी के यीडा क्षेत्र में मेड-टेक पार्क का प्रस्तुतिकरण किया। उन्होंने उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से पूरे यूपी में यूपीसीडा द्वारा लैंड बैंक की उपलब्धता पर प्रकाश डालते हुए फार्मा क्षेत्र के लीडर्स को निवेश के लिए आकर्षित किया। उन्होंने ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क को विश्व स्तरीय केंद्र बनाने के लिए उद्योग जगत के लीडर्स से सहयोग की अपील की।
साझा किया यूपी सरकार का विजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए यूपी सरकार के विजन को साझा किया। उन्होंने तेलंगाना सरकार और फार्मा उद्योग के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों को बताया कि उत्तर प्रदेश फार्मा क्षेत्र के प्रसार के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। सीएम योगी के सलाहकार डॉ. जी.एन. सिंह ने सरकार के प्रमुख फोकस क्षेत्रों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित की जा रही फार्मा पहल के बारे में जानकारी दी, जिसमें अनुसंधान एवं विकास केंद्र और क्लिनिकल परीक्षण स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
विशेषज्ञों ने भी साझा किये अपने विचार
पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित भारत बायोटेक के सीएमडी डॉ. कृष्णा एला ने कॉन्क्लेव में अपने विचार साझा किए कि कैसे यूपी अधिक पूरक भूमिका अपनाकर और क्लिनिकल परीक्षण, मध्यस्थों और विशेष रसायनों पर ध्यान केंद्रित करके अगले बड़े फार्मा केंद्र के रूप में उभर सकता है। सुवेन लाइफ साइंसेज लिमिटेड के चेयरमैन और सीईओ डॉ. वेंकट जस्ती ने फार्मा उद्योग की चुनौतियों पर चर्चा की और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट जैसे बुनियादी ढांचे और पार्क के 2 मील में नो हैबिटेट जोन पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। NATCO फार्मा के राजीव एन ने यूपी के नोएडा क्षेत्र में लैब स्थापित करने में रुचि व्यक्त की। उत्तर प्रदेश सरकार ने कॉन्क्लेव में उद्योग विशेषज्ञों की भूमिका को भी मान्यता दी और बीडीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर के अग्रवाल, रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल (फार्मेक्ससिल) डॉ पी वी अप्पाजी, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर (भारत) डॉ रामकिशन और सीडीसीएसओ को इस क्षेत्र में सही निवेश आकर्षित करने में मदद करने के लिए दक्षिणी भारत में यूपी सरकार के फार्मा सेक्टर के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)