November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मौसम अलर्ट, यूपी में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत नहीं, अगले तीन दिनों घना कोहरा और तीव्र शीत लहर के आसार

लखनऊ। यूपी में अभी फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा, कोहरा तो कुछ हिस्सों में तीव्र शीत लहर होने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को जारी अलर्ट में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने और सर्द हवाओं के चलने के आसार हैं। इसलिए शर्तक रहने का सुझाव दिया गया है।

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक…  

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ , हापुर, जबजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।

देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कोहरा होने की संभावना है।

कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरिोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ , हापुर, कासगंज, इटावा, औरैया, जबजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदयूं एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना है।

गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होनेकी संभावना है।

बांदा, चित्रकुट, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!