November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

योगी सरकार का किसानों को तोहफा, बढ़ा 20 रुपये क्विंटल गन्ना मूल्य

लखनऊ (यूपी)। योगी कैबिनेट ने लोकसभा चुनाव के पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। अब गन्ना का मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जायेगा। पिछ्ले छह सालों मे अब तक 55 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

वर्तमान पेराई सत्र में किसानों का 86 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा कैबिनेट में अयोध्या के एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम का प्रस्ताव पास हो गया। साथ ही अग्निशमन सेवा अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव भी पास हुआ। कैबिनेट में चौरी-चौरा के नाम पर मुंडेरवा नगर पंचायत का नाम का प्रस्ताव पास हुआ। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन को राज्य स्थानीय कर, संपत्ति कर, गृहकर, सर्विस चार्ज, जलकर, विज्ञापन कर और पार्किंग शुल्क में छूट का प्रस्ताव पास हुआ।

इसके साथ ही तीन निजी विश्वविद्यालय-जेएसएस विवि नोएडा, सरोज इंटरनेशनल विवि लखनऊ, शारदा विवि आगरा की स्थापना और आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग से भूमि का पीएसी को निशुल्क हस्तांतरण संबंधित प्रस्ताव पास हुआ है। नगर विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाली भूमि के परिवर्तन उत्तर प्रदेश लघु एवं सूक्ष्म मध्यम की इकाई लगाने पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा, प्रस्ताव पास किया गया। वहीं इसके अतिरिक्त प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर और अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी गई।

जारी एक बयान में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह और महामंत्री घनश्याम पटेल ने गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार किसानों की हितैषी है। गन्ना की कीमत में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि ऐतिहासिक है। इस निर्णय से प्रदेश के किसान आत्मनिर्भर होंगे एवं उनकी खुशहाली का रास्ता प्रशस्त होगा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!