सूर्य के उपासक श्रीराम की नगरी अयोध्या होगी सौर ऊर्जा से जगमग : ऊर्जा मंत्री
अयोध्या (यूपी)। सूबे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जल्द ही सूर्य के उपासक श्रीराम की नगरी अयोध्या सौर्य ऊर्जा से जगमगाएगी। अयोध्या को देश की प्रथम सोलर सिटी बनाने का कार्य अब पूर्णता की ओर है। उन्होंने कहा कि अयोध्याधाम श्रीराम की नगरी है और भगवान राम सूर्य के उपासक हैं। अवधपति की सेवा में अयोध्या नगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिये एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा 40 मेगावॉट की सौर उर्जा परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जल्द ही हम इसे पूर्ण करते हुए श्रीराम के चरणों में समर्पित कर देंगे। अयोध्या धाम सूर्य की ऊर्जा से जगमग होगा।
उक्त बातें उन्होंने अयोध्या के सरायरासी और रामपुर हलवारा में राज्य सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त सहयोग से स्थापित हो रहे 40 मेगावाट की सौर ऊर्जा प्लांट का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद बताई। बताया कि इस सौर परियोजना से अयोध्या को 14 मेगावाट की विद्युत् आपूर्ति शुरू हो चुकी है। प्रदेश सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त प्रयास से स्थापित हो रहे इस सौर प्लांट का कार्य 04 नवम्बर, 2023 को प्रारम्भ हुआ था। इस परियोजना को भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित करने के लिए के 300 से 350 कार्मिक एवं 25 से 30 अभियंता अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ दिन-रात प्रयासरत हैं। बताया कि अभी तक अयोध्याधाम में सौर ऊर्जा से 2500 सोलर स्ट्रीट लाइट, 500 स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट, 40 सोलर ट्री, अनेकों सोलर वॉटर एटीएम स्थापित किए गए हैं और सोलर बोट भी संचालित की गई है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)