गोरखपुर का चंपा देवी पार्क आज सैंथवार मल्ल विरादरी की भागीदरी संकल्प रैली का गवाह बनेगा
बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर का चंपा देवी पार्क आज सैंथवार मल्ल विरादरी की भागीदरी संकल्प रैली का गवाह बनने जा रहा है। सियासत से किनारा करने पर खफा यह विरादरी इस रैली के जरिए सियासी दलों को अपनी हैसियत का एहसास कराएंगी।
महासभा की बातों पर गौर करें तो इस रैली को लेकर महिनों से चल रही मेहनत पूर्वांचल में एक नया इतिहास गढ़ने जा रही है। जिस ताकत और तैयारी से इस रैली का आयोजन किया जा रहा है, इससे अनुमान है कि इस रैली में करीब 50 हजार से ज्यादा की भीड़ जुटने जा रही है। बताया जा रहा है कि तैयारी के मुताबिक महासभा यदि भीड़ जुटाने में कामयाब हो गई तो निश्चित ही यह रैली पूर्वांचल की राजनीति पर फर्क डाल सकती है।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार सियासी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी बड़ी आबादी अब तक वोट करते आ रही है। उन्होंने कहा कि हम अपने वोट से गैर विरादरी को सांसद और विधायक बनाते आ रहे हैं, लेकिन देश और प्रदेश में जब भी चुनाव आते हैं इस विरादरी को तरजीह नहीं दी जाती है। दूसरी जातियों में जाति के आधार पर सांसद और विधायक बनाया जाता है, फिर उन्हें मंत्रालय में शामिल किया जाता है, इस विरादरी को केवल वोट बैंक के लिए यूज किया जाता रहा है।
उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से हम अपनी एका को मजबूत कर रहे हैं, बहुत हो चुका अब हम किसी का वोट बैंक नहीं बनेंगे और न ही यूज होंगे। उन्होंने कहा कि सियासी दल जैसे और जातियों को सम्मान दे रहे हैं, वैसे ही इस विरादरी को भी सम्मान मिलना चाहिए। आज की रैली में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)