बिहार से यूपी पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी को लिया निशाने पर

कहा-राम मंदिर का आयोजन अरबपतियों और फिल्म स्टार का कार्यक्रम था
राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा शुक्रवार को लाल जीप में बिहार से यूपी प्रवेश कर गई। यहां पहुंचते ही राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी को निशाने पर लिया। कहा वहां गरीब की समस्या नहीं दिखी, ऐश्वर्य राय डांस करते दिखीं और अभिताभ बच्चन बल्ले-बल्ले करते दिखे। लोगों से राहुल ने पूछा राम मंदिर के आयोजन में कोई गरीब दिखा?, क्या मजदूर दिखाई दिया?, वहां अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्य राश्, अडानी, और अंबानी दिखाई दिए। देश की राष्ट्रपति भी नहीं दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का आयोजन अरबपतियों और फिल्म स्टार का कार्यक्रम था।
राहुल गांधी ने नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बॉर्डर पर आते ही पता चल गया कि यूपी में आ गए। कहा कि लोगों की मांग पर दूसरी यात्रा करने मणिपुर से महाराष्ट्र के लिए निकले हैं। कहा कि किसान, मजदूर गरीब के साथ अन्याय हो रहा है, इसलिए हम लोग न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। अरबपतियों के लिए काम किया जा रहा है और किसान की जमीन छीनी जा रह है। महंगाई बढ़ती जा रही है। सच दिखाने वाला कोई नहीं। मीडिया को मोदी मीडिया कहा।
राहुल गांधी ने कहा कि कहा आप मोदी के मित्र हो तो जो चाहिए ले लो। देश में आज दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं। एक हिन्दुस्तान एक परसेंट वाला है, इसमें लोग हवाई जहाज से उड़ते दिखाई देंगे। शाहरुख खान दकखेंगे, विराट कोहली दिखेंगे। क्रिकेट टीम भी दिखाई देगी, लेकिन वहां कोई भूखा नहीं दिखेगा, कोई बेरोजगार नहीं दिखेगा, कोई अग्निवीर नहीं दिखेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि यह दो विचारधारा की लड़ाई है। एक विचारधारा भाई को भाई से लड़ाती है और आपकी जेब से धन निकालकर दो तीन अरबपतियों को दे देती है और दूसरी विचारधारा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है। आपका हक आपके हवाले कर देती है। यह राजनीतिक लड़ाई हो रही है। आपका हक आपके हवाले कर दकती है। हिन्दुस्तान में तीन मुद्दे हैं। महंगाई, बेरोजगार और सामाजिक न्याय मुद्दा है। इन तीनों पर ही बातचीत होगी। हमारा एक लक्ष्य मोहब्बत की दुकान खोलना है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक मोहब्बत की दुकान खोली।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)