July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मिर्जापुर में 15000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा : अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर (यूपी)। केंद्रीय मंत्री एवं  स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचागत निर्माण और पॉलिसी सपोर्ट की दृष्टि से आज निवेशकों के मन में उत्तर प्रदेश के प्रति आकर्षण बढ़ा है, जिसका प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिला है। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यस्था को गति मिली है।

वह सोमवार को यूपी सरकार द्वारा आयोजित ग्राउंड ब्रेंकिग सेरेमनी 4.0 के शुभारंभ के अवसर पर मिर्जापुर के सिटी क्लब सिविल लाईन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 के अंतर्गत इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का शिलान्यास किया है। इसके तहत 14000 MOU धरातल पर उतरे हैं, इनके मध्यम से 33 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट के तहत जनपद में 243 mou हुए और इनमें से 86 संचालित हैं। इनसे लगभग 7400 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा और इनसे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर जनपद के 15000 युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। कहा कि हमारे राज्य उत्तर प्रदेश के अंदर निवेश के अनुकूल बेहतर वातावरण तैयार हुआ है, आज यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है और 5 ट्रिलियन डॉलर का जो लक्ष्य रखा गया है, उसमें यूपी का एक ट्रिलियन डॉलर का जो योगदान है वो संभव होता दिख रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के लाभार्थियों को किट वितरण किया।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!