July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

तैयारियों का नब्ज टटोलने के बाद आज मीडिया से रूबरू होगी यूपी दौरे पर पहुंची आयोग की टीम

यूपी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा करने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची भारत निर्वाचन आयोग की टीम शनिवार को मीडिया से रूबरू होगी। बताया जाता है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल सहित टीम जनपद, मंडल एवं मंडल स्तरीय अधिकारियों और राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समीक्षा के बाद लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों को उजागर कर यह बताएगी कि उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

इसके पहले आयोग की टीम गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। फिर राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ रायशुमारी कर ओपिनियन जाना।

दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल एवं आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जनपद, मंडल एवं मंडलस्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारियों से संबंधित चर्चा कर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं आदि के संबंध में जानकारी ली।

इससे पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल ने भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों, सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एवं इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) की झलकियों को प्रदर्शित करते बनाए गए कॉफी टेबल का विमोचन किया। तीसरे दिन दो मार्च यानी शनिवार को निर्वाचन आयोग की टीम सबसे पहले योजना भवन से मतदाता जागरूकता के लिए एलईडी वैन को फ्लैग ऑफ करेगी। इसके बाद मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के साथ और इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद आयोग की टीम विधानसभा के तिलक हाल में प्रेस कान्फ्रेंस करेगी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!