महज तीन घंटे में पूरी होगी मिर्जापुर से अयोध्या की यात्रा : गडकरी
यूपी :अब मिर्जापुर से अयोध्या की दूरी महज 3 घंटे में पूरी होगी। मिर्जापुर से अयोध्या तक 4 लेन की सड़क का निर्माण होगा। इस परियोजना के तहत मिर्जापुर से भदोही तक 4 लेन का मार्ग पूर्ण हो चुका है और जून से पहले भदोही से जौनपुर तक 1000 करोड़ रुपये की लागत से 4 लेन की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को मिर्जापुर में लगभग 1750 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर निर्मित होने वाले 6 लेन का पुल और बाईपास के शिलान्यास किया। इसके बाद राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने उक्त बातें कही। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में जाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर व अंग वस्त्र देकर उनका अभिवादन किया।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के देश के बुनियादी ढांचे के स्वरूप को बदलने एवं इसे विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने के संकल्प को साकार करते हुए पूरे भारत में सड़क, परिवहन और राजमार्ग परियोजनाओं को बहुत तेज गति से पूरा किया जा रहा है। जनपद की लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की प्रशंसा की। कहा कि इन्होंने मिर्जापुर के विकास को लेकर कई सारी परियोजनाओं को जमीन पर उतारा है। मेरा सौभाग्य है कि मां विंध्यवासिनी की पवित्र धरती पर गंगा नदी पर निर्मित होने वाले छह लेन के पुल का शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है।
उन्होंने कहा कि 2024 समाप्त होने से पहले उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका के बराबर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि 2024 पूरे होने से पहले उत्तर प्रदेश में 5 लाख करोड़ की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इनमें से कुछ पूरी हो जाएंगी तो कुछ का निर्माण पूरा हो जायेगा। कहा कि उत्तर प्रदेश में 7000 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश में 40 बाईपास और रिंग रोड का निर्माण हो रहा है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हमारे देश का किसान केवल अन्नदाता नहीं है, बल्कि वह पेट्रोल डीजल का विकल्प भी दे सकता है। उन्होंने कहा कि अब देश में गाडियां एथलान से चलेंगी और इसकी आय किसानों को होगी।
हमारा देश आत्मनिर्भर और विकसित भारत@2047 के निर्माण की ओर अग्रसर है : अनुप्रिया पटेल
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी एवं कुशल नेतृत्व में हमारा देश आत्मनिर्भर और विकसित भारत@2047 के निर्माण की ओर अग्रसर है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक वर्ग के सशक्तिकरण तथा अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आज अपार प्रसन्नता की इस बात है कि केंद्र सरकार द्वारा मिर्ज़ापुर के बुनियादी ढांचे के उन्नयन और कनेक्टिविटी में सुधार हेतु गंगा नदी पर विंध्य धाम के पास 1750 करोड़ रुपए की लागत के एक नए 6 लेन के उच्च क्षमता वाले पुल और 4 लेन मिर्जापुर बाईपास मार्ग के निर्माण की सौगात मिली है। इसके साथ ही, मिर्जापुर से प्रयागराज एवं प्रयागराज से प्रतापगढ़ (राष्ट्रीय राजमार्ग 330 एवं 35 पर 59 किलोमीटर) के रखरखाव कार्य के लिए 66 करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिले में गंगा नदी पर दुद्धी-लुम्बनी मार्ग पर लगभग पांच दशक पहले बने दो लेन के सामान्य क्षमता के पुल के पिछले एक दशक से बार-बार खराब हो जाने के कारण भारी यातायात को सैकड़ों किलोमीटर की अनावश्यक दूरी घूमकर आने-जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। यह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व झारखंड प्रदेश एवं तमिलनाडू, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से वाराणसी कन्याकुमारी (राष्ट्रीय राजमार्ग-7) का प्रयोग कर आने वाले भारी यातायात को राजधानी लखनऊ और पूर्वांचल तथा दिल्ली-कोलकत्ता राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के माध्यम से गंतव्य मार्ग को आने-जाने के लिए लाइफ लाइन सड़क पर एकमात्र पुल है। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण अन्य राज्यों से आने वाले तथा राजधानी लखनऊ सहित मध्य उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल की ओर जाने वाले निर्माण सामग्री से भरे हुए हजारों ट्रकों को प्रतिदिन सैकड़ों किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता था, जिससे ईंधन और समय दोनों की अनावश्यक हानि होती थी। मिर्ज़ापुर में विंध्याचल धाम पर दर्शनार्थियों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में यातायात प्रबंधन एक चुनौती बनकर उभरा है।
कहा कि इस गंभीर समस्या के निदान के लिए एक नए 6 लेन के उच्च क्षमता वाले पुल के साथ-साथ मिर्जापुर बाईपास के निर्माण के इस प्रस्तावित कार्य को स्वीकृति की नितांत आवश्यकता थी। लगभग 1750 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित परियोजना के पूरा होने पर जनपदवासियों के साथ-साथ अन्य राज्यों के कारोबारियों, व्यापारियों और विंध्याचल आने वाले दर्शनार्थियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने ला कहा कि राजमार्ग मिर्जापुर में NH-135 के साथ अपने जंक्शन से शुरू होता है जो मडियाहूँ, भदोही, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर को जोड़ता है और अयोध्या में NH-27 पर समाप्त होता है। मिर्जापुर से अयोध्या तक का पूरा कॉरिडोर 4-लेन कॉन्फ़िगरेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। एनएच-135 ए का परियोजना राजमार्ग वाराणसी और विंध्याचल क्षेत्र के साथ अयोध्या की कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यह परियोजना सड़क पिछड़े क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार कर रही हैं। कहा कि मैं माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी जी के प्रति अत्यंत कृतज्ञ हूं कि आपने मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए इस जन कल्याणकारी प्रस्ताव को गंभीरता से लिया और अपनी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि विगत दस वर्षों में उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं में 50 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई वर्ष 2014 में जहाँ 7,986 किलोमीटर थी, जो अब वर्ष 2023 तक 12,292 किलोमीटर हो गई है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2014 से 2023 तक 1,34,196 करोड़ रूपए की लागत से 6,934 किमी. के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण पर दो लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। उत्तर प्रदेश में 60,000 करोड़ रुपए की लागत से 1500 किमी. के सड़क निर्माण का DPR तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में एक लाख 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड कोरीडोर का निर्माण हो रहा है। इस अवसर पर यूपी के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह, विधानसभा सदस्य रत्नाकर मिश्रा, रमाशंकर सिंह पटेल, रिकी कोल, जीत लाल पटेल अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…