May 1, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

लोकसभा चुनाव-2024 : भाजपा ने जारी की 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, देवरिया प्रतिक्षारत, सलेमपुर से रविन्द्र कुशवाहा मैदान में

लोकसभा चुनाव-2024 : मंथन बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सिटों में से 51 सिटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी दी है। बाकी बचे 29 सिटों पर अभी मंथन चल रहा है, इसी में देवरिया लोकसभा की सिट भी है, जिसे अभी प्रतिक्षारत रखा गया है। खबर है कि इस सिट पर अभी मंथन चल रहा है। सूत्रों की मानें तो इस सिट से सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी का टिकट कट सकता है।

वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह और अमेठी से एक बार फिर स्मृति ईरानी चुनाव लड़ेंगी। पूर्वांचल में पार्टी ने तकरीबन पुराने चेहरों को मैदान में उतारा है। इनमें देवरिया जिले की सलेमपुर से रविन्द्र कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है तो कुशीनगर से विजय दुबे, गोरखपुर से रविकिशन, संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद, महराजगंज से पंकज चौधरी, बासगांव से कमलेश पासवान, बस्ती से हरिश द्विवेदी, लालगंज से नीलम सोनकर, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह, चंदौली से महेन्द्र पांडेय को भाजपा ने चुनावी रण में उतारा है।

भाजपा की जारी पहली लिस्ट में यूपी के ये हैं 51 उम्मीदवार…

  • वाराणसी-नरेंद्र मोदी
  • कैराना-प्रदीप कुमार
  • मुज़फ्फरनगर-संजीव बालियान
  • नगीना-ओम कुमार
  • रामपुर-घनशयाम लोधी
  • सम्भल-परमेश्वर सैनी
  • अमरोहा-कंवर सिंह तंवर
  • नोएडा-डॉ. महेश शर्मा
  • बुलन्दशहर-भोला सिंह
  • मथुरा-हेमा मालिनी
  • आगरा-एसपी सिंह बघेल
  • फतेहपुर-राजकुमार चहर
  • एटा-राजवीर सिंह
  • आंवला-धर्मेंद्र कश्यप
  • शाहजहांपुर-अरुण सागर
  • लखीमपुर-अजय मिश्रा टेनी
  • धौरहरा-रेखा वर्मा
  • सीतापुर-राजेश वर्मा
  • हरदोई-जय प्रकाश रावत
  • मिश्रिख-अशोक रावत
  • उन्नाव-साक्षी महाराज
  • मोहनलालगंज-कौशल किशोर
  • लखनऊ-राजनाथ सिंह
  • अमेठी-स्मृति ईरानी
  • प्रतापगढ़-संगम लाल गुप्ता
  • फरूखाबाद-मुकेश राजपूत
  • इटावा-राम शंकर कठेरिया
  • कन्नौज-सुब्रत पाठक
  • अकबर नगर-देवेंद्र भोले
  • जालौन-भानु प्रताप सिंह वर्मा
  • झांसी-अनुराग शर्मा
  • हमीरपुर-पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
  • बांदा-आरके सिंह पटेल
  • फतेहपुर-निरंजन ज्योति
  • बाराबंकी-उपेंद्र रावत
  • अयोध्या-लल्लू सिंह
  • अम्बेडकरनगर-रितेश पांडेय
  • श्रावस्ती-साकेत मिश्रा
  • गोंडा-कीर्तिवर्धन सिंह
  • डुमरियागंज-जगदम्बिका पाल
  • बस्ती-हरीश द्विवेदी
  • संतकबीरनगर-प्रवीण निषाद
  • महराजगंज-पंकज चौधरी
  • गोरखपुर-रवि किशन
  • कुशीनगर-विजय दुबे
  • बांसगांव-कमलेश पासवान
  • लालगंज-नीलम सोनकर
  • आज़मगढ़-दिनेश लाल यादव निरहुआ
  • सलेमपुर-रविन्द्र कुशवाहा
  • जौनपुर-कृपा शंकर सिंह
  • चंदौली-महेंद्र पांडेय

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!