लोकसभा चुनाव-2024 : “पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगा चुनाव, गड़बड़ी के लिए डीएम-एसपी होंगे जिम्मेदार”

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार।
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सिटों पर प्रदेश के 15 करोड़ 29 लाख 22 हजार मतदाता चुनेंगे अपना सांसद
“चुनाव के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें प्रदेश के मतदाता और मतदान के दिन वोटिंग करें”। राजीव कुमार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Lok Sabha General Election-2024 : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगा। इसके लिए आधुनिक तकनीक का सबसे ज्यादा उपयोग किया जायेगा। इस बार प्रकाशित हुए इलेक्टरोल में उत्तर प्रदेश में अब तक 15 करोड़ 29 लाख 22 हजार मतदाता हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 7.15 करोड़ है। वहीं 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 31 हजार से अधिक है। कहा कि इस बार थर्ड जेंडर, दिव्यांगजन और नए मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।
यूपी दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग टीम तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में चुनाव लेकर की गई तैयारियों की बारिकियों को समझने के बाद शनिवार को मीडिया से रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए चुनावों में जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कम होता आया है, उनको चिह्नित कर वहां पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आयोग की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं। 85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को और दिव्यांगजनों को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी। हाईराइज बिल्डिंग में रहने वाले मतदाताओं को सुलभ मतदान की सुविधा देने के लिए उनके नजदीक मतदेय स्थल बनाये जाएंगे।
मुख्य निर्वाच आयुक्त ने कहा कि यदि किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में कोई गड़बड़ी या पक्षपातपूर्ण घटना पाई जाती है, तो इसके जिम्मेदार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक होंगे। उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर की जा रही तैयारियों से निर्वाचन आयोग संतुष्ट है। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से चुनाव के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने और मतदान के दिन वोट डालने का आग्रह किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने तीन दिनी दौरे के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख किया। बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभनमुक्त, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव आयोग की गाइड लाइन साझा की गई। राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए गए। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों की मांग पर इस बार पोस्टल बैलेट की गिनती पहले करायी जाएगी। मतदान के बाद सभी ईवीएम मतदान केंद्र से स्ट्रांग रूम तक सरकारी वाहन में भेजे जाएंगे।
मुख्य निर्वाच आयुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान पहले प्रत्याशियों को 50-50 चेक की चार चेकबुक बैंक से बारी-बारी से प्राप्त होती थी। इससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि चुनाव के दौरान छोटे-छोटे खर्चे भी प्रत्याशियों को चेक के माध्यम से करने पड़ते थे। इस बार प्रत्याशी 200 चेक की चेकबुक बैंक से प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में बैंकों को निर्देशित किया जा चुका है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों को तीन बार समाचार पत्रों में अपनी आपराधिक छवि के बारे में प्रकाशित करवाना पड़ेगा। इसके अलावा राजनीतिक दलों को भी समाचार पत्रों में यह प्रकाशित करवाना पड़ेगा कि क्यों उन्होंने अपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी का चुनाव किया है।
आकाश में छोड़े गए ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ स्लोगन वाले गुब्बारे
आयोग की टीम ने दौरे के तीसरे दिन शुनिवार को ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ स्लोगन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए योजना भवन से ट्राई कलर गुब्बारों को आकाश में छोड़ा और एलईडी युक्त 03 मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को फ्लैग ऑफ कर 22 जनपदों के लिए रवाना किया। ये वैन स्वीप योजना के तहत 19 लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले लो वोटर टर्न आउट वाले 22 जनपदों में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेगी। इस दौरान संस्कृति विभाग ने कठपुतली डांस, मयूर नृत्य, राजस्थान का ढोल नृत्य का आयोजन कर आयोग की टीम का स्वागत किया और चुनाव पर्व को उत्सव के रूप में मानने का संदेश दिया।
यहां-यहां जाएगी मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन
मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन लखनऊ से कानपुर नगर, प्रयागराज, भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, गाजीपुर, बलिया, बहराइच, लखनऊ, कौशाम्बी, आजमगढ़, देवरिया, जौनपुर, वाराणसी और गोरखपुर में जायेगी।
पहली वैन लखनऊ से कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज तथा कौशांबी जनपद जायेगी। दूसरी वैन लखनऊ से अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर तथा भदोही जायेगी। तीसरी वैन लखनऊ से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर तथा गोरखपुर जनपद जायेगी।
मतदाता एक्सप्रेस वैन मतदाताओें को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं जिलों के मुख्य मार्गो से होकर जायेगी। भ्रमण के दौरान निर्वाचन से संबंधित क्विज, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा, महिला, दिव्यांग मतदाताओं, ट्रांसजेण्डर, जनजाति आश्रम व एकलव्य स्कूलों में अर्ह व्यक्तियों का मतदाता के रूप में पंजीकरण तथा मतदान हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…