बड़ी कार्यवाही…संतकबीर नगर चकबंदी अधिकारी Dismissed

यूपी : भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चकबन्दी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रति कठोर कार्यवाही का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने सोमवार की एक बड़ी कार्यवाही करते हुए संतकबीर नगर चकबंदी अधिकारी को पद्च्युक्त कर दिया है।
खबर है कि चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने संतकबीर नगर के तत्कालिन चकबंदी अधिकारी प्रभाकर को सेवा से पदच्युति कर दिया है। बताया गया कि सेवा से पदच्युति किए गए प्रभाकर पर आरोप है कि इन्होंने उप जिलाधिकारी का आदेश निरस्त कर ग्रामसभा/राज्य सरकार की मूल्यवान भूमि को क्षति कारित कर निजी काश्तकारों को लाभ दिया था।
इस संबंध में चकबंदी आयुक्त ने बताया कि ग्राम-बिसौला, परगना हस्तिनापुर, तहसील-मवाना, जिला-मेरठ एवं ग्राम फिरोजपुर, परगना किठौर, तहसील- मवाना, जिला-मेरठ में चकबन्दी प्रक्रियान्तर्गत कृत अनियमितताओं की जांच समिति गठित कर करायी गयी। जांच समिति की संस्तुति के अनुसार ग्राम बिसौला व फिरोजपुर में चकबन्दी प्रक्रियान्तर्गत कृत अनियमितताओं के लिये दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराने एवं ग्रामसभा की ऐसी भूमि, जिस पर चकबन्दी अधिकारी द्वारा निजी व्यक्तियों को स्वत्व प्रदान किया गया है, जबकि उन्हें प्रारम्भिक स्तर से कोई स्वत्वाधिकार प्राप्त नहीं था, को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध यथोचित कार्यवाही करने व उक्त भूमि को ग्रामसभा/राज्य सरकार में निहित कराने के निर्देश जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबन्दी, मेरठ को दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक चकबन्दी विभाग में कुल 22 चकबन्दी प्राधिकारियों को निलम्बित कर 04 चकबन्दी अधिकारी को पदच्युति व 01 चकबन्दी अधिकारी को उसके मूल पद पर प्रत्यावर्तित करते हुये 40 अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करायी जा चुकी है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…