योगी मंत्रिमंडल के विस्तार पर चली आ रही चर्चाओं पर लगा पूर्णविराम, 4 नए मंत्रियों ने ली पद एवं गोपनियता की शपथ

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ नवनियुक्त मंत्री।
यूपी : सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के दोबारा एनडीए में शामिल होने के बाद से ही योगी मंत्रिमंडल के विस्तार पर चली आ रही चर्चाओं पर पूर्णविराम लग गया। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने चार नए मंत्रियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।
यहां सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, सपा से भाजपा पहुंचे दारा सिंह चौहान, भाजपा विधायक सुनील शर्मा और आरएलडी कोटे से अनिल कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने नए मंत्रियों को पुष्प देकर शुभकामनाएं दीं।
इस शपथ ग्रहण के साथ ही योगी मंत्रिमंडल की कुल संख्या 56 हो गई। मंत्रिमंडल में अनारक्षित वर्ग के चेहरों की संख्या 24, ओबीसी की संख्या बढ़कर 22 और एससी-एसटी की भागीदारी बढ़कर संख्या 10 हो गई है।
समारोह के बाद मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दीं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…