November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

फिरोजपुर रेल मंडल के बर्खास्त कर्मचारियों के विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी लाबी के लोको पायलटों ने दिया धरना

North Eastern Railway Varanasi  लाबी के नेताओं ने रेल प्रशासन से की अपने साथी LP व ALP को बहाल करने की मांग

फिरोजपुर रेल मंडल के कठुआ स्टेशन से मेटेरियल ट्रेन की रोल डाउन घटना में कर्मचारियों को सीधे नौकरी से बर्खास्त करने की घटना का ज्वार North Eastern Railway Varanasi लाबी में फूटा। यहां भी दो घंटे तक कार्य बहिष्कार कर रेल कर्मचारियों ने धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया। नेताओं ने रेल प्रशासन से अपने साथी LP और ALP को बहाल करने की मांग की

बताया जाता है कि AILRSA केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार मंगलवार को 10 बजे लेकर 12 बजे तक 2 घंटे तक भारतीय रेल के सभी क्रू लॉबियों के सामने गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया गया। इसके समर्थन में North Eastern Railway Varanasi (पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी) लाबी ने ओपी विश्वकर्मा की अध्यक्षता गेट मीटिंग कर विरोध दर्ज कराया।

धरने पर बैठक लोको पायलटों ने कहा कि फिरोजपुर मंडल के कठुआ स्टेशन से मेटेरियल ट्रेन की रोल डाउन घटना सामान्य नहीं है। यह कर्मचारियों के हित में नहीं है, रेल प्रशासन के इस बर्बरता पूर्ण रवैये का हम विरोध करते है।

विरोध दर्ज करा रहे यूनियन के नेताओं ने कहा कि रेल प्रशासन ने 14(ii) कानून लगाकर बचाव का मौका दिए बगैर LP और ALP को सीधे नौकरी से बर्खास्त किया है, यह कहीं से न्याय संगत नहीं है।

धरने के जरिए नेताओं ने अपने साथी LP और ALP को बहाल करने की मांग की। कहा कि अभी तो यह सांकेतिक धरना है, यदि रेल प्रशासन अपने मनमानेपन रवैये से बाहर नहीं निकलेगा तो यह सांकेतिक विरोध और उग्र होगा। इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार होगा।

इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी लाबी के लालजी यादव, केपी यादव, एसएस हांडा, रविंद्र आदर्श, दिलीप, प्रवीण, विनीत, रौशन, सच्चिदानंद, उत्कर्ष, आशुतोष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इन लोगों ने AILRSA केंद्रीय कार्यकारिणी के विरेध प्रर्दशन के निर्णय का स्वागत किया।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!