May 2, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : उत्पाद विभाग की कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने डिप्टी सीएम का काफिला रोका, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

बिहार के समस्तीपुर से खबर है कि यहां उत्पाद विभाग की कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के काफिले को रोक दिया। डिप्टी सीएम के काफिले को आगे ले जाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम दलबल के साथ शराब माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर खानपुर थाना क्षेत्र के नाथूद्वार पहुंची थी। पुलिस टीम को देखकर शराब कारोबारी मौके से भागने लगे। शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस घर में घुसकर तलाशी करने लगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया।

पुलिस और लोगों के बीच काफी नोकझोंक हुई। मामला बढ़ता और लोगों के गुस्से को देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में पुलिस की पिटाई से करीब 25 से 30 लोग चोटिल हो गए। जख़्मी आक्रोशित लोग इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे।

इसी बीच एक आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम को देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने अस्पताल गेट के पास दरभंगा–पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

सड़क जाम के कारण डिप्टी सीएम का काफिला भी कुछ देर के लिए फंसा गया। जाम की सूचना पर पहुंचे एएसपी संजय पांडे ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!