अंतत:..बेगति प्राप्त हुए देवरिया बस स्टैंड का भी भाग्य उदय होने वाला है

1769 करोड़ रुपए खर्च होने के अनुमान वाली लागत में प्रथम किश्त के तौर पर 25 प्रतिशत धनराशि 4 करोड़ 42 लाख रुपए स्वीकृत
अंतत: बेगति प्राप्त हुए देवरिया बस स्टैंड का भी भाग्य उदय होने वाला है और इसे बेहतरीन बस स्टैंड की ख्याति मिलने वाली है। अब यहां भी चमक दमक बढ़ने वाली है और यहां के यात्रियों को एयरपोर्ट की फीलिंग होगी। क्योंकि 1769.32 लाख (सत्रह करोड़ उन्हत्तर लाख बत्तीस हजार रुपए) खर्च होने के अनुमान वाली लागत में प्रथम किश्त के तौर पर 25 प्रतिशत धनराशि 442.33 (चार करोड़ बयालीस लाख तेतीस हजार रुपए) की स्वकृति राज्यपाल दे दी है। जल्द ही कार्य शुरू कराने के संकेत दिए गए हैं। यूपी के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने जारी एक बयान में उक्त बातों की जानकारी दी है।
परिवहन राज्य मंत्री के जारी बयान के मुताबिक जनपद देवरिया स्थित पुराने बस स्टेशन परिसर में व्यवसायिक कांपलेक्स, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय एवं बेसमेंट में पार्किंग का निर्माण जल्द किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि 1769.32 लाख (सत्रह करोड़ उन्हत्तर लाख बत्तीस हजार रुपए) खर्च होने के अनुमान वाली लागत में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रथम किश्त के तौर पर 25 प्रतिशत धनराशि 442.33 (चार करोड़ बयालीस लाख तेतीस हजार रुपए) की स्वकृति दे दी है।
परिवहन राज्य मंत्री ने बताया कि इसके निर्माण के लिए यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित की गई है। कार्यदायी संस्था जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की कार्रवाई शुरू कर देगी। देवरिया बस स्टैंड नवनिर्माण होने के बाद जनपद ही नहीं बल्कि जनपद की सीमा सटे बिहार के लोगों को भी काफी सुविधा होगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में परिवहन निगम राज्य में एयरपोर्ट जैसे सुविधाओं से युक्त बस स्टेशन का निर्माण कर रहा है, ताकि बस स्टेशन पर ही यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। देवरिया बस स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र में विकास को और बल मिलेगा।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…