November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Lok Sabha Elections-2024: 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता पोस्टल बैलेट से घर बैठे कर सकते हैं मतदान, जानें क्या करना होगा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।

Lok Sabha Elections-2024: लोकतंत्र के महापर्व में उम्र दराज लोग भी अपने मताधिकार प्रयोग कर सकें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को विशेष सुविधा दी है। Election Commission of India भारत निर्वाचन की जारी नई गाइड लाइन में ऐसे मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोस्टल बैलेट का अधिकार दिया है।

Election Commission of India की जारी गाइड लाइन के मुताबिक उन्हें फार्म-12डी में आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको इधर-उधर कहीं जानें की जरूरत नहीं है। आपके घर पर बीएलओ आएगा और ऐसे मतदाताओं की जानकारी लेगा और उनसे फार्म-12डी भरवाकर प्राप्त कर लेगा। इसके बाद आप पोसट बैलेट के हकदार हो जाएंगे।

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में उक्त जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आयोग ने प्रदेश के सभी 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने के लिए अधिकार दिया है। जारी नई गाइड लाइन के अनुसार ऐसे मतदाता को निर्धारित फार्म-12डी में आवेदन करना होगा। इसके बाद वे अपने निवास स्थान पर ही अपने मत का प्रयोग करने के हकदार हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के अंदर संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा और भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जाएगा। फार्म-12डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर MENU के अन्तर्गत candidate nomination and other forms के लिंक पर उपलब्ध है। यहां से इसे डाउनलोड करके भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जा सकता है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!