November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

विश्व महिला दिवस पर देवरिया में महिलाओं को कैंसर के प्रति किया गया जागरूक, शिविर में की गई बच्चेदानी कैंसर की जांच

देवरिया में विश्व महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन किया। इस कड़ी में सीएमओ कार्यालय परिसर में भी अयोजन किया गया। शिविर में बच्चेदानी के कैंसर की जांच की गई। सीएचओ और एएनएम सहित महिलाओँ ने स्तन कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।

नप अध्यक्ष अलका सिंह और आकांक्षा समिति की अध्यक्ष भावना सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर डीएम अखंड प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर 100 दिन कैंसर के प्रति जागरूकता और एक लाख महिलाओं की स्क्रीनिंग अभियान का शुभारम्भ किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि मार्च 2023 से अप्रैल 2024 तक जिले में 21 हजार 186 के बीच कैंसर की स्क्रीनिंग जांच की गई।

नप अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं में बच्चेदानी संबंधी बीमारियों का ग्राफ बढ़ रहा है, जो चिंताजनक है। महिलाओं में इस तरह की बीमारी  के प्रति संकोच की भावना उनके लिए कई बार जानलेवा साबित होती हैं।

डीएम ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज में महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का मौका नहीं पाती हैं। कोई भी बीमारी हो तो वह इसे छुपाती हैं और अपने पति एवं बच्चों के प्रति ही ज्यादा संवेदनशील रहती हैं। इससे बीमारी बढ़ जाती है और कई बार स्थिति गंभीर हो जाती है।

सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहा कि महिलाओं में सबसे ज्यादा बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की शिकायत होती है। उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर होने के कुछ कारण जैसे ज्यादा उम्र में शादी होना, महिलाओं द्वारा बच्चों को स्तनपान कम कराना, वंशागत (परिवार में किसी को पहले से होना), जीवन शैली में बदलाव, नशा, तम्बाकू, एवं असंतुलित आहार का सेवन हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्तन कैंसर के लक्षण, पहचान एवं महिलाओं द्वारा समय-समय पर स्वतः स्तन जांच करने का तरीका बताया गया। जरुरत पड़ने पर चिकित्सक से संपर्क करने की भी सलाह दी गयी।

इस अवसर पर डीपीओ कृष्णकांत राय, एसीएमओ डॉ. संजय चंद, डॉ. आरपी यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुरेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ. रणजीत कुशवाहा, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, रविजीत सिंह, सीएचओ और एएनएम मौजूद रहीं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!