प्रयागराज : महाशिवरात्रि पर संगम में 10 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
महाशिवरात्रि : प्रयागराज के संगम तट पर आस्था के सबसे बड़े समागम माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। बताया गया कि करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। इसके साथ ही माघ मेले का समापन हो
मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद के मुताबिक महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही संगम तट पर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार को 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई है। बताया है कि 54 दिनों तक चले इस माघ मेले के 6 प्रमुख स्नान पर्वों पर 3 करोड़ 27 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।
महाकुंभ के लिए नवाचार की प्रयोगशाला रहा माघ मेला, किए गए कई प्रयोग…
बताया जाता है कि आगामी महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर इस बार माघ मेले का आयोजन योगी सरकार ने किया था। यह मेला महाकुंभ के लिए नवाचार की प्रयोगशाला भी रहा। कई नए नवाचार किए गए। रोशनी के लिए 165 से अधिक एलइडी सोलर हाइब्रिड स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी। स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मेला क्षेत्र में 21 हजार शौचालय बनाए गए थे। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 10 वाटर एटीएम लगाए गए। प्रमुख मार्गों पर थीमैटिक और स्पाइरल लाइट का इस्तेमाल किया गया था।
इसके अलावा मेला क्षेत्र के पॉन्टून पुल में पहली बार डेलिनेटर्स लाइट्स का इस्तेमाल किया गया। दो पांटून पुल में इसका प्रयोग किया गया। सिंचाई विभाग ने मेला क्षेत्र में नदियों के पानी के बहाव से होने वाले कटाव को रोकने के लिए पहली बार जियो बैग का इस्तेमाल किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल भी पहली बार प्रभावी रूप से किया गया।
पर्यटन विभाग ने भी अभिनव प्रयोग किया। यूपी का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यमुना नदी की लहरों में बोट क्लब में शुरू किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था। इसके साथ यमुना नदी में मिनी क्रूज की बोटिंग सेवा भी शुरू की गई है। प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह के मुताबिक यमुना नदी में त्रिवेणी क्लब से सुजावन देव मंदिर तक मिनी क्रूज बोटिंग की सेवा शुरू की गई है। इसके लिए ₹240.00 लाख की लागत से दो मिनी क्रूज तैयार हुए जो पर्यटकों को यमुना नदी में जल पर्यटन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। माघ मेले में अप्रवासी भारतीयों को हेरिटेज वॉक का मौका मिला।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…