भाजपा ने जारी की यूपी विधान परिषद के उम्मीदवारों की लिस्ट

BJP Uttar Pradesh : विधान परिषद की 5 मई को रिक्त हो रही 13 सीटों को लेकर होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार को अपने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट में भाजपा ने विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनिवाल, धर्मेंद्र सिंंह, रामतीर्थ सिंघल और संतोष सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
बताया जाता है कि सदन में विधायकों की संख्या के हिसाब से भाजपा कोटे से 10 विधान परिषद सदस्य आसानी से बगैर चुनाव कराए भेज सकती है। इसमें भाजपा ने अपने कोटे की 7 नामों की घोषणा कर दी है और 3 सीट सहयोगी दलों को दी जाएगी। एक सीट अपना दल (एस) कोटे में है और 2 सीट अन्य सहयोगियों के पास है।
यहां देखें bjp की जारी लिस्ट…
इसके लिए 11 मार्च तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे और 12 मार्च तक जांच और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जाएंगे। यदि 13 उम्मीदवार से अधिक प्रत्याशी खड़े हुए तो 21 मार्च को वोटिंग होगी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…