विधान परिषद चुनाव : भाजपा और सहयोगी दलों के प्रत्याशियों ने भरा एमएलसी का पर्चा
विधान परिषद चुनाव : भाजपा से 7, अपना दल (सोनेलाल) से 01, आरएलडी से 01 और सुभासपा से 01 प्रत्याशियों ने की दावेदारी
Uttar Pradesh Legislative Council Elections : विधान परिषद की 5 मई को रिक्त हो रही 13 सीटों को लेकर होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा कोटे के 7 और सहयोगी दलों के 3 उम्मीदवारों ने सोमवार को अपनी-अपनी दावेदारी का नामांकन कर दिया।
राज्यसभा चुनाव की तरह भाजपा ने विधान परिषद चुनाव में कोई रिश्क नहीं लिया। इस चुनाव में सदन में विधायकों की संख्या के हिसाब से भाजपा अपने कोटे से 10 सदस्य आसानी से बगैर चुनाव कराए भेज सकती है, इसलिए वही किया।
नामांकन से पहले सभी उम्मीदवार स्टेट भाजपा कार्यालय पहुंचे। वहां सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव मौर्या, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर सहित बीजेपी के अन्य नेता मौजूद रहे।
यहां से सीधे सभी उम्मीदवार विधानभवन बीजेपी के विधानमंडल कार्यालय पहुंचे। यहां से फिर सभी नेता एक साथ तिलक हाल पहुंचे, जहां सीएम योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सब दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन करने वाले में भाजपा कोटे से वर्तमान एमएलसी विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया के अलावा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनिवाल व संतोष सिंह, बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंंह और झांसी के निवर्तमान महापौर रामतीरथ सिंघल, अपना दल (सोनेलाल) कोटे से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, आरएलडी से योगेश चौधरी एवं सुभासपा से बिच्छेलाल राजभर का नाम शामिल है। बिच्छेलाल के बारे में बताया जाता है कि ये मऊ जनपद के सुभासपा जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।
बताया जाता है कि 12 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जाएंगे। यदि 13 उम्मीदवार से अधिक प्रत्याशी खड़े हुए तो 21 मार्च को वोटिंग होगी।
इसके पहले अपना दल (सोनेलाल) कोटे से उम्मीदवार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पार्टी कैंप कार्यायल से पार्टी के विधानमंडल दल के नेता रामनिवास वर्मा, जयकुमार जैकी, शफीक अंसारी, सुनील पटेल, डॉ. आरके वर्मा, डॉ. सुरभि सहित पार्टी के विधायकों के अलावा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, राष्ट्रीय महासचिव आर.बी. सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार के साथ स्टेट बीजेपी ऑफिस पहुंचे। इसी तरह आरएलडी ऑफिस से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय अपने प्रत्याशी के साथ पहुंचे और उधर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर दलबल के साथ अपने उम्मीदवार के साथ पहुंचे।