बगैर पोर्टफोलियो टहल रहे मंत्रियों को मिला विभाग, ओपी राजभर पंचायतीराज तो दारा संभालेंगे कारागार

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ नवनियुक्त मंत्री।
धर्मवीर प्रजापति का बदला विभाग, अब नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड विभाग संभालेंगे
UP politics : अंतत: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 5 मार्च को मंत्री पद की शपथ लेने वाले चारों मंत्रियों को करीब एक सप्ताह बाद पोर्टफोलियो मिल गया। इसके पहले ये बगैर पोर्टफोलियो ही टहल रहे थे। योगी कैबिनेट में शामिल हो तो गए थे, लेकिन विभाग की जिम्मेदारी मिलने के लिए सप्ताहभर इंतजार करना पड़ा। मंगलवार को नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया।
नए मंत्रियों में ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, हज व मुस्लिम वक्फ विभाग का जिम्मा मिला है, तो दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग मिला है। पहली बार मंत्री बने सुनील शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का दायित्व सौंपा गया है, तो अनिल कुमार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बनाए गए हैं। योगी मंत्रिमंडल के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति अब नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड विभाग संभालेंगे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…