प्रदेश में दो चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद युवाओं के पास वोटर बनने का अवसर, जानें कैसे…
लोकसभा चुनाव-2024 : निर्वाचन आयोग के हालिया आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष प्रदेश में 18-19 वर्ष के 23.13 लाख से अधिक युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यदि आपकी आयु 18 वर्ष हो गई है और किन्हीं कारणों से आप मतदाता नहीं बन पाएं हैं तो अब भी आपके पास अवसर है आप मतदाता बनकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। युवाओं को यह मौका युवा मतदाताओं को जोड़ने की मुहिम के तहत दिया गया है। मतदाता बनने के लिए युवाओं को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म (6) भरना होगा।
प्रदेश में दो चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद आपके पास वोटर बनने का अवसर है। प्रदेश के युवा ऑनलाइन पंजीकरण कर न सिर्फ वोटर बन सकते हैं, बल्कि चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने चुनिंदा उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग कर सकते हैं।
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि किसी भी चरण के नामांकन की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व तक यदि पंजिकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है तो मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में आ जाता है और वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि चौथे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। वैसे युवा जो वोटर नहीं बन पाएं हैं और वे मतदान का हिस्सा बनना चाहते हैं तो 15 अप्रैल तक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म (6) भर देते हैं तो वह इस चरण के होने जा रहे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पांचवें चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 03 मई है। इस चरण के तहत आने वाले युवा युवा मतदाता 23 अप्रैल तक यदि ऑनलाइन प्रक्रिश पूरी कर लेंगे तो वे चुनाव में वोट दे सकेंगे। छठे चरण के लिए 26 अप्रैल और सांतवें चरण के लिए 04 मई तक वोटर बनने लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…